हमीरपुर में सरकारी नौकरी से युवाओं का मोह भंग, आधे से ज्यादा छात्र टेस्ट से गैरहाजिर

By: कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर Oct 31st, 2020 3:18 pm

हमीरपुर  – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट और मार्केटिंग असिस्टेंट की परीक्षा का आयोजन किया । इस दौरान सुबह के सत्र में आयोजित की गई परीक्षा में हमीरपुर में कम ही आवेदक पहुंचे। अभ्यर्थियों की स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट पोस्ट कोड 748 की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी और शिमला जोन में हुई। वहीं, शाम के सत्र में मार्केटिंग असिस्टेंट पोस्ट कोड 757 की लिखित परीक्षा दो से चार बजे तक हमीरपुर और शिमला जिला में होगी। हमीरपुर शहर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वाय में सुबह के सत्र में स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट की लिखित परीक्षा के लिए 300 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से 136 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे और 174 अभ्यर्थी अब्सेंट रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App