हर वर्ग को राहत का प्रयास; अनुराग बोले, मोदी के नेतृत्व में दुनिया ने मानी भारत की ताकत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — ऊना Oct 25th, 2020 12:06 am

केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 46वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में शुक्रवार देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और ईश्वर से उन्हें दीर्घायु प्रदान करने की कामना की। बंगाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने भारत की ताकत का लोहा माना है तथा चीन से विवाद के बाद भारत की सेना ने उसे उसी की भाषा में जवाब दिया।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार कार्य कर रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड संकट के दौरान केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। वहीं कार्यक्त्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनेकों बड़े प्रोजेक्ट लाए हैं। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढवाल, महामंत्री मुनीष ठाकुर, हिमफेड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, मिल्कफेड डायरेक्टर राजेंद्र मलांगड़, विजय शर्मा, कृष्ण पाल शर्मा, सूरम सिंह, मलकीयत सिंह, राजेंद्र रिंकू, चरणजीत पूरेबाल, राम सिंह, बलवंत सिंह, मदन राणा, अजय शर्मा, मंजीत, बलवंत ठाकुर, अमृतलाल भारद्वाज तथा सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App