हिमाचल की फिल्म लिफ्ट ऑफ सेशन में, चचियां के अक्षय धीमान की बैरिकेड मूवी को बड़ा मंच

By: नगर संवाददाता — धर्मशाला Oct 23rd, 2020 12:06 am

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के गबरुओं ने अपने डेढ़ लेंस प्रोडक्शंसन हाउस के तहत फिल्म बैरिकेड बनाई है। फिल्म को आधिकारिक तौर पर फिल्म फेस्टिवल लिफ्ट ऑफ सेशन-2020 के लिए चुना गया है। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए फिल्म का प्रीमियर इवेंट दर्शकों के लिए वीमियो के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, कोविड-19 की स्थिति के सही होने के बाद आगामी वर्ष लंदन में प्रीमियर किया जाएगा। फिल्म की अवधि छह मिनट 19 सेकंड की है। इसमें समाज के अति गरीब निम्न वर्ग की समस्याओं के बारे में दर्शाया गया है।

साथ ही बताया गया है कि कैसे सामूहिक प्रयास उन्हें बेहतरी के लिए अपना जीवन बदलने में कैसे मदद कर सकते हैं। बैरीकेड फिल्म का निर्देशन हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की चाय नगरी पालमपुर के लाहला चचियां के रहने वाले अक्षय धीमान ने किया है। वहीं गाने के बोल आशुतोष चंदन ने लिखे हैं, और हरनूर सिंह और विवेक कपूर ने कैमरावर्क किया है। फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेताओं में आकाश शर्मा, अंकुश शुक्ला, गुरनाम करहबा, जग देव, नितिन शर्मा और राकेश राम शामिल हैं। प्रोडक्शन का प्रबंधन लकी हैथन और मनदीप जोत सिंह ने किया। डेढ़ लेंस टीम ने फिल्म निर्माण के दौरान प्रो. जयंत, किरणदीप सिंह और मुस्कान का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया है। अक्षय धीमान ने बताया कि पिछले साल उनकी फिल्म लहू का इक रंग मूवफी इंटरनेशनल स्पीकआउट शॉर्ट फिल्म चैलेंज की टॉप-50 फिल्मों में शामिल थी। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माता के रूप में लगातार अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App