होम आइसोलेटेड मरीजों का ऊपरवाला ही रखवाला

By: विशेष संवाददाता - शिमला Oct 24th, 2020 12:01 am

होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को कोई नहीं पूछ रहा है। खासकर उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसे लोग आखिर क्या करेंगे। इनमें भी जो बुजुर्ग लोग हैं, वे सबसे ज्यादा परेशान हैं। शिमला में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति होम आइसोलेशन में थे और जिनके बेटा व बहू संक्रमित पाए गए। इसके बाद ये लोग शिमला में होम आइसोलेशन में थे। इन लोगों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और मदद मांगी, मगर हैरानी की बात है कि उनको किसी ने भी नहीं पूछा। बताया जाता है कि इस बुजुर्ग दंपत्ति में से व्यक्ति की पत्नी का देहांत पिछले कल रात को हो गया।

 उधर, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल  के ध्यान में यह मामला लाया गया है और उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों की उचित देखभाल के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेखा चोपड़ा को कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को नियमित तौर पर फोन कर उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी जुटाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App