हुंडई कंपनी ने सेनेटाइज किया नगरोटा सूरियां स्कूल

By:  निजी संवाददाता-नगरोटा सूरियां Oct 31st, 2020 12:27 am

नगरोटा सूरियां में शुक्रवार को हुंडई कंपनी देहरा नैहरनपुखर द्वारा कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकारी दफ्तरों व स्कूलों इत्यादि स्थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है । कंपनी से आए कर्मचारी ने बताया कि यह  कार्य कंपनी  द्वारा मुफ्त किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत  कंपनी से आए कर्मचारियों द्वारा नगरोटा सूरियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा पूरे बस स्टैंड  के साथ लगती दुकानों को सेनेटाइज किया ंगया। कंपनी से आए कर्मचारियों ने पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सभी कमरों स्टाफ रूम कार्यालय, प्रधानाचार्य का आफिस, शौचालय तथा हाल इत्यादि सभी को सेनेटाइज किया गया।

  उसके बाद स्थानीय बस अड्डे के साथ लगती दुकानों को जहां पर भीड़भाड़ रहती है, वहां पर भी सेनेटाइज किया गया और सभी लोगों से अपील की गई कि सभी लोग मास्क पहन कर मार्केट में खरीददारी करने के लिए निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सभी लोग ध्यान रखें। गौरतलब है कि सोमवार को दो नवंबर को स्कूलों में बच्चों को बुलाया गया है, लेकिन बच्चों के अभिभावकों की सहमति सरकार ने अनिवार्य की हुई है। देखना है किदो नवंबर को कितने बच्चे स्कूल पहुंचते है।  उधर, बाकी स्कूलों द्वारा भी कमरों को सेनेटाइज किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App