लाहुल में गंदगी फैलाई तो नपेंगे

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग Oct 19th, 2020 12:20 am

अटल टनल बनने के बाद रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों सैलानी, स्वच्छता के प्रति नहीं दिख रहे गंभीर

 केलांग-अटल टनल के बनने के बाद लाहुल में जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, वहीं घाटी के विभिन्न स्थलों पर गंदगी का अंबार भी लगने शुरू हो गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जहां प्रशासन से यह मांग की है कि घाटी में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि घाटी की सुंदरता को कायम रखा जा सके। इसके अलावा स्थानी ग्रामीण खास तौर पर स्थानीय महिला मंडल भी अपने स्तर पर घाटी में स्वच्छता अभियान को अंजाम दे रहे हैं। अटल टनल बनने के बाद जहां सैलानियों सहित बाहरी क्षेत्रों की लोगों की आवाजाही लाहुल घाटी में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, वहीं उक्त समस्या भी लाहुल में विकाराल रूप ले रही है। ऐसे में अब लाहुल के ग्रामीणों ने बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों को यह चेतावनी दे डाली है कि अगर घाटी में पहुंच किसी ने भी गंदगी फैलाई या हर कहीं पर कूड़ा फेंका तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो की ही जाएगी, साथ ही जुर्माना भी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आधुनिक तकनीक से बनी अटल टनल रोहतांग को देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में लाहुल पहुंच रहे हैं। ऐसे में सिस्सू झील के आसपास गंदगी के ढेर लग रहे हैं। प्रशासन की ओर से उचित सफाई व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय युवाओं ने ही अब क्षेत्र को साफ.-सुथरा बनाए रखने की कवायद शुरू कर दी है। एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म सोसायटी के युवा सिस्सू में सफाई अभियान चलाए हुए है। युवाओं ने सिस्सू झील और आसपास के पर्यटक स्थलों पर जहां हाल ही में सफाई की थी, वहीं घाटी के अन्य क्षेत्रों में भी स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान पर्यटकों के फेंके कूड़े को इकट्ठा कर उचित तरीके से निष्पादित भी किया जा रहा है। सोसायटी के सदस्यों ने पर्यटकों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं। कमलजीत राशपा ने कहा कि पर्यटकों के साथ युवा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को क्षेत्र में सफाई रखने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। सिस्सू पंचायत ने भी स्वच्छता के प्रति ताल ठोक दी है। सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर ने कहा कि पंचायत ने झील की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बोर्ड लगाकर लोगों को कूड़ा न फेंकने को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। कचरा फैलाने वालों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूलने का भी निर्णय लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App