जेसीबी से गिराए अवैध कब्जे

By: निजी संवाददाता-डमटाल Oct 23rd, 2020 12:22 am

 रामगोपाल मंदिर की जमीन पर प्रशासन की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप

डमटाल-इंदौरा के माजरा में ठाकुर राम गोपाल मंदिर की भूमि के अवैध कब्जों पर गुरुवार को पीला पंजा चलाया गया। उपमंडल इंदौरा के अधीन आते ठाकुर राम गोपाल मंदिर डमटाल की भूमि पर उपमंडलीय अधिकारी द्वारा अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई। मजरा में मंदिर की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जे किए हुए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने पुलिस प्रशासन के साथ इन कब्जों को जेसीबी से गिरवाया। पीडि़त लोगों ने बताया कि हम 1992 से मंदिर की भूमि पर रह रहे हैं, लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा  कच्चे निर्माण हटाने से पहले किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया न ही कोई समय अवधि इन झोपडि़यों को हटाने के लिए दी गई।

इस अवसर पर एसडीएम सोमिल गौतम, एसडीओ शमशेर सिंह, मंदिर जई जसपाल, मंदिर क्लर्क राजेश, मंदिर पटवारी यशपाल व डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम  ने बताया कि ठाकुर राम गोपाल मंदिर डमटाल की भूमि पर बहुत से लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं, जो बिना किराए के अवैध तरीके से मंदिर की भूमि पर कब्जा किए हुए थे । उस पर प्रशासन द्वारा गुरुवार को  कुछ लोगों पर कार्रवाई की गई है इस बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है और कुछ लोगों को चेतावनी देकर मंदिर की भूमि को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App