Indira Gandhi jayanti: क्या बोले राहुल गांधी, जानने के लिए पढ़ें यह खबर, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 31st, 2020 2:43 pm

नई दिल्ली — कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शनिवार को उनकी 36वीं पुण्यतिथि पर नमन किया और उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। श्री गांधी ने ट्वीट किया कि असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्यो मा अमृतमगमय…यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से अमरत्व की ओर।…. दादी, जीने के लिए इन शब्दों का मतलब बताने के लिए शुक्रिया। इससे पहले श्री गांधी ने पूर्व प्रधान मंत्री के समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया कि हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन। प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर अपने गृहराज्य गुजरात आए हैं। देश की प्रथम और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी की 31 अक्तूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मार हत्या कर दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App