चंबा में जल्द बनेगा इंडोर स्टेडियम

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Oct 20th, 2020 12:25 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा-वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि चंबा में इंडोर खेल स्टेडियम अगले एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण पर करीब दस करोड़ की राशि खर्च होगी। सोमवार को चंबा जिला मुख्यालय में निर्मित होने वाले इंडोर खेल स्टेडियम की वन मंत्री ने रखी आधारशिला। यह बात वन मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि इस इंडोर खेल स्टेडियम में युवाओं को बास्केटबाल, टेनिस, जूडो, कबड्डी व बैडमिंटन समेत अन्य इंडोर खेल सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे हासिल होगा। उन्होंने कहा कि द्गदेश में पंचायत स्तर पर भी छोटे-छोटे जिम बनाए जाएंगे, ताकि अधिकाधिक युवाओं का रुझान खेलों और शारीरिक कसरत की ओर बढ़े। उन्होंने कहा कि इससे न केवल प्रदेश को बेहतरीन युवा खिलाड़ी मिलेंगे बल्कि युवाओं का नशे के प्रति रुझान भी कम होगा।  वन मंत्री ने यह भी बताया कि चंबा जिला में नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण जोत को ईको टूरिज्म के माध्यम से विकसित किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र में जहां पर्यटन गतिविधियों को विस्तार मिले।

वहीं, स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकें। विधायक पवन नैयर ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर खेल स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का आभार व्यक्त किया। पवन नैयर ने राकेश पठानिया का चंबा में दस छोटे-छोटे जिमों की स्थापना और दो खेल मैदान विकसित करने के लिए आवश्यक धनराशि मुहैया करने के लिए भी धन्यवाद किया। इस मौके पर चंबा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विधायक जियालाल कपूर, जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम उपाध्यक्ष जय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App