JKCA Scam: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले में ईडी की फारूख से पूछताछ

By: एजेंसियां — श्रीनगर Oct 20th, 2020 12:08 am

पूर्व  मुख्यमंत्री एवं नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डा. फारूख अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को पूछताछ की। इस बीच एनसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने डा. अब्दुल्ला से हुई पूछताछ को राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम बताया है, जबकि पीडीपी के वरिष्ठ नेता एवं पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार के पूर्व प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि यह सरासर धमकी है।

ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डा. अब्दुल्ला को दो दिन पूर्व ईडी की ओर से जेकेसीए घोटाले के संबंध में सोमवार को इसके सामने पेश होने का समन जारी किया गया था। डा. अब्दुल्ला सोमवार को जैसे ही यहां राजबाग स्थित कार्यालय में पहुंचे, तो उनसे पूछताछ शुरू हो गई। इससे पहले डा. अब्दुल्ला से 31 जुलाई, 2019 को चंडीगढ़ में पूछताछ की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App