जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

By: एजेंसियां —श्रीनगर Oct 20th, 2020 2:52 pm

श्रीनगर-जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान अपराह्न सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय रायफल(आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद पुलवामा के हरकरिपोरा ककोपोरा में घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) शुरु किया।

उन्होंने कहा कि इलाके में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाने से मुठभेड़ शुरु हुई। सुरक्षा बलों की तरफ से जोरदार जवाब दिया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि अभियान अभी चल रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने लिए आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App