जिओ टीवी से पढ़ाई करेंगे छात्र

By: सिटी रिपोर्टर — शिमला Oct 25th, 2020 12:01 am

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर 28 को करेंगे चैनल का उद्घाटन

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्र अब जिओ टीवी से पढ़ाई करेंगे। लंबी तैयारियों के बाद समग्र शिक्षा विभाग ने जिओ टीवी पर आखिर तैयारियां पूरी कर दी हैं। वहीं अब इसे अंतिम रूप से छात्रों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में अब छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ जिओ टीवी से भी पढ़ाई करेंगे। लंबे इंतजार के बाद 28 अक्तूबर को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बच्चों के लिए जिओ चैनल को शुरू करेंगे। हालांकि शिक्षक बच्चों को अब स्कूल आकर ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, लेकिन जो बच्चे ऑनलाइन स्टडी से कई बार चूक जाते हैं, तो वे चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई क सकते हैं। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा है। इसके साथ ही इसके लिए सभी औपचारिक्ताओं को भी पूरा कर लिया गया है।

 जिओ टीवी के पांच चैनलों पर बच्चों की पढ़ाई करवाई जाएगी। हालांकि अभी ट्रायल तीन ही चैनलों का किया गया है।  इसमें पहला चैनल प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए हैं। दूसरा कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए तैयार किया गया है। चौथे चैनल पर डीएलएड यानी डिप्लोमा-इन-एलिमेंटरी एजुकेशन के छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी। पांचवां चैनल पढ़ाई से हटकर होगा। इस चैनल पर विभाग जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। वहीं तीसरा चैनल वोकेशनल कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है। इसें पूरा दिन केवल वोकेशनल सब्जेक्ट की ही पढ़ाई होगी। जिओ टीवी पर हर घर पाठशाला और घर-घर पाठशाला कार्यक्रम चलेंगे। जिओ टीवी की खास बात यह होगी कि छात्र इसे मोबाइल पर कभी भी कहीं भी देख सकते हैं। इस चैनल पर कंटेट 24 घंटे रहेगा और पुराने वीडियो लेक्चर को भी देखा जा सकेगा। एसएसए के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि 28 से यह शुरू हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App