कागज के लिफाफे बनाकर मंडि़यों में बांटे, मुहिम के तहत नगर काउंसिल कर्मियों ने जागरूक किए किसान

एसएसआरवीएम स्कूल व एनएफएल अस्पताल को स्वच्छता के लिए मिला प्रशंसा पत्र

पंजाब सरकार की आदेशों व नंगल नगर काउंसिल के कार्यकारी मनजिंद्र सिंह की दिशा निद्रेशों के तहत व मुख्य सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में ‘मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम के तहत विभिन्न वार्डों में जा कर यहां साफ-सफाई की जांच की जा रही है। वहीं नंगल नगर काउंसिल में पड़ी पुरानी अखबारों से लिफाफे बना कर शहर में लगने वाली किसान मंडि़यों में जा कर निःशुल्क वितरित किए गए और दुकानदारों को पॉलिथीन लिफाफों का प्रयोग न करने के लिए जागरूक भी किया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों के चालन भी काटे गए।

 इस मौके पर मुख्य सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के विशेष उपाय किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में घर घर जा कर हमारे सफाई सेवक गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा कर रहे है ताकि उक्त कूड़े को ठीक ढ़ंग से नष्ट कर शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि एसएसआरवीएम स्कूल व एनएफएल अस्पताल की सफाई व्यवस्था अच्छी होने के कारण उन्हे प्रसंसा पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्त्रम की को-आर्डिनेटर पूनम डिंगरा व इंस्पेक्टर मदन लाल भी उपस्थित थे।