करवा 150 का, काजल 600 में

By: निजी संवाददाता-सोलन Oct 29th, 2020 12:23 am

सोलन शहर में फेस्टिवल सीजन की रौनक लौटी, 30 से 100 रुपए तक बिक रहा सुहागी का पैकेट

सोलन-चाहे इसे शादियों व फेस्टिवल सीजन में की जाने वाली खरीदारी की विवशता कहें या फिर कुछ और, लेकिन सोलन शहर के मुख्य बाजारों में प्रतिदिन लोगों की आमद बढ़ रही है। लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं और बेखौफ शॉपिंग भी कर हैं, हालांकि इस दौरान वे मास्क लगाना नहीं भूल रहे हैं। बाजार के इसी हाल को प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने जांचा और लोगों से भी बात की।  शरद नवरात्र के आरंभ होते ही शहर के मुख्य बाजारों में एक बार फिर रौनक बढ़ गई थी। फेस्टिवल सीजन होने और शादियों के चलते लोग काफी संख्या में बाजारों में निकलकर खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे।

नवरात्र और विजयदशमी का त्योहार निकल जाने के बाद सोमवार को बाजार में पड़ी ठंडक ने बुधवार को एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अपर बाजार, लोअर बाजार, चौक बाजार, लक्कड़ बाजार व माल रोड सहित अन्य बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखी गई। वहीं बाजार में चूडियां 40 से 150 रुपए दर्जन, मेंहदी कीप 10 से 30 रुपए, करवा 20 से 150 रुपए, काजल 30 से 600 रुपए, सुहागी पैकेट 30 से 100 रुपए, परांदा 30 से 250 रुपए बिक रहा है। मुख्यतः महिलाएं बाजार पहुंचकर करवाचौथ को लेकर शॉपिंग करती नजर आईं। इस दौरान बाजारों में कोरोना का खौफ देखने को नहीं मिला, हालांकि लोग बिना मास्क के घूमते नजर नहीं आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App