करसोग के जवेहल में सुबह-सवेरे सुलगी गोशाला, लोगों ने खींच-खींच कर निकाले मवेशी, तीन लाख का नुकसान

By: कार्यालय संवाददाता — करसोग Oct 31st, 2020 1:48 pm

करसोग – मंडी के उपमंडल करसोग के दूरदराज के कांडा क्षेत्र के जवेहल में शनिवार सुबह अचानक के गोशाला में आग लग गई। इससे गोशाला के अंदर रखा सारा सामान राख के ढेर में बदल गया। बताया जा रहा है कि सीताराम पुत्र शुकरू गांव जवेहल की गोशाला में शनिवार सुबह छह बजे लपटें उठने लगीं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सीताराम ने बताया कि अग्निकांड में तीन लाख का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही गोशाला से उठती लपटों के बीच लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सभी मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया। उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दूरदराज गांव में आग की भेंट चढ़ी गोशाला की रिपोर्ट मांगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App