Indian Premier League 2020: किंग्स इलवेन पंजाब की दिल्ली पर धांसू जीत

By: एजेंसियां— दुबई Oct 21st, 2020 12:08 am

आईपीएल के 13वें सीजन का 38वां मैच पंजाब और दिल्ली के बीच दुबई में खेला गया, जिसे पंजाब ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में किंग्स इलवेन पंजाब ने पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। पूरन ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। इससे पहले धवन ने सबसे ज्यादा 106 रन की पारी खेली। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 101 रन की नाबाद पारी खेली थी। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 61 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना दूसरा आईपीएल शतक पूरा किया।

वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दो शतक लगाए हैं। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सात रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गए। नीशम ने उन्हें आउट किया। पर शिखर धवन ने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखा और पहले ही ओवर में एक चौका और एक छक्का उड़ाया। उन्होंने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाया। पर मुरुगन अश्विन ने अय्यर को 14 रन ने निजी स्कोर पर चलता किया। चोट से उबरकर वापसी कर रहे पंत भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 20 गेंद में 14 रन की धीमी पारी खेली। पंजाब के लिए शमी ने दो विकेट लिए, जबकि मैक्सवेल, जिमी नीशम और मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App