किन्नौर में एक और बड़ा कोरोना ब्लास्ट

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ Oct 31st, 2020 12:20 am

जिला में कोविड-19 के एक साथ आए 43 नए मामले, बढ़ा डर

सीएमओ किन्नौर डा. सोनम नेगी ने जानकारी दी कि जिला में शुक्रवार को 171 सैंपल लिए गए, जिन में से 128 सैंपल नेगेटिव तथा 43 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आने वालों में 11 वर्ष से 85 वर्ष के के उम्र के लोग है। इनमें पांच महिलाएं व 36 पुरुष शामिल हैं। 35 मामले जेएसडब्लयू विद्युत प्रयोजना के कार्य स्थल कैंप से संबंधित है। कैंप क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है।

इसी तरह 85 वर्षीय महिला गांव व डाकघर थेमग्रंग, 46 वर्षीय महिला गांव पांगी , 31 व 32 वर्षीय दो पुरुष रिकांगपिओ व 11 से 40 वर्ष की चार महिलाएं भी रिकांगपिओ के निवासी है। उन्होंने बताया कि गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए 158 सैंपल में से 134  की नेगटिव रिपोर्ट आई है व 24 सैंपल की रिपोर्ट रविवार शाम तक आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कोविड-19 के 10027 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमे से 9617 नेगेटिव आए हैं। 384 मामले पॉजिटिव है, जिनमे कुल 145 मामले सक्रिय है व 239 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 5 मरीजों के कोविड के कारण मृत्यु हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App