केएमवी में बहुत याद आए बापू

भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्थाए इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस  सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक मैगजीन के सर्वेक्षण में टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त महिला सशक्तिकरण की सीट  कन्या महाविद्यालय जालंधर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने ज्योति प्रज्वलन कर इस प्रोग्राम का आगाज़ किया तथा इसके बाद महात्मा गांधी जी के पसंदीदा भजन वैष्णव जन ने सभी के मनों में बापूजी के प्रति सतकार की भावना पैदा की। मैडम प्रिंसिपल ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए नौजवानों को इस  परीक्षा की घड़ी में गांधी जी के दर्शाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधी जी एवं उनकी विचारधारा के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी, स्वच्छता एवं सर्वोदया के सिद्धांतों पर अमल करना मौजूदा समय में बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण बन गया है।