केएमवी में ऑनलाइन योग वर्कशॉप

 भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय जालंधर द्वारा 15 दिवसीय ऑनलाइन योग वर्कशाप एवं ट्रेनिंग सेशन का आगाज किया गया। विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं के लिए स्टूडेंट वेल्फेयर विभाग द्वारा आयोजित इन सेशनज की वर्कशॉप के पहले मॉड्यूल में डाक्टर विनोद प्रिंसीपल बीएड कालेज, दयालपुर द्वारा योग अभ्यास करवाया जा रहा है।

इस मॉड्यूल में बीए, बीएजेएमसी, बीएससी इकोनॉमिक्स तथा बीए ऑनर्स इंग्लिश की छात्राएं जोश एवं उत्साह के साथ हर रोज सुबह भाग लेते हुए विभिन्न योग मुद्राएं तथा आसन जैसे ताड़ासन, अर्धचंद्र आसन, मुक्तासन, भुजंगासन आदि का अभ्यास कर रही हैं। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी  ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए योग के महत्त्व के बारे में बात करने के साथ इस को एक तंदरुस्त एवं आध्यात्मिक जीवनशैली का महत्त्वपूर्ण आधार बताया।