Assembly session: कृषि कानून पर गरमाया सदन, विधायकों की आवाज, बिल की नहीं दी कॉपी

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Oct 20th, 2020 12:12 am

विधानसभा सत्र के पहले ही दिन विपक्ष का हंगामा; विधायकों ने उठाई आवाज, बिल की नहीं दी कॉपी

कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुलाया गया पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया, लेकिन पहले दिन कृषि कानूनों पर चर्चा नहीं पाई। विपक्षी विधायकों ने इस बात पर हंगामा किया कि उन्हें कृषि कानूनों को रोकने के लिए पंजाब सरकार जो बिल लेकर आ रही है, उसकी कॉपी सदस्यों को नहीं मिली है। इस संसदीय कार्य मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा ही सोमवार शाम को पांच बजे तक सभी सदस्यों को कॉपी भेज दी जाएंगी। इसके बाद सदन कल 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। श्रद्धांजलि के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी विधायकों ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर सरकार की क्या रणनीति है इस पर उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। इस पर मनप्रीत बादल ने कहा ही सोमवार शाम को पांच बजे तक सभी सदस्यों को कॉपी भेज दी जाएगी। अकाली दल के गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि सारा पंजाब विधान सभा की तरफ  देख रहा है या तो सरकार डबल माइंडेड है या उसे क्लियरटी नहीं है।

 पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार सदन में पहुंचे। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं। कृषि कानून के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायक जहां काला चोगा पहनकर सदन में गए, वहीं अकाली दल के विधायक ट्रैक्टर पर विधानसभा में जाने के लिए पहुंचे। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर को तो विधानसभा परिसर में नहीं जाने दिया, लेकिन दोनों ही पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय कृषि कानून की कापियों को आग लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। आप विधायक दल के नेता हरपाल चीमा ने कहा कि नए कृषि कानून पंजाब की खेतीए खेत मजदूर और आढ़ती को तबाह कर देगी, जबकि ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा परिसर में जाने से रोके जाने पर अकाली दल के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार कृषि विरोधी है। खेती बिल को लाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, लेकिन ट्रैक्टर लेकर जाने नहीं दिया जा रहा है, जबकि ट्रैक्टर किसान का बेटा होता है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से बहस के दौरान कहा कि यह ट्रैक्टर है कोई राफेल नहीं जो कि अंदर जाकर फट जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App