कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली करेंगेकूच

By: निजी संवाददाता — सिरसा Oct 28th, 2020 12:01 am

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आगामी 26, 27 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले पांच नवंबर को देशभर में विभिन्न मार्गों को अवरुद्ध कर किसान अपने रोष का इजहार करेंगे। परोक्त फैसले की जानकारी आज दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज में देशभर के विभिन्न किसान संगठनों की समन्वय समिति की हुई बैठक में शिरकत कर लौटे हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारुखेड़ा ने दी। इस बैठक में योगेंद्र यादव, एमवी सिंह बलवीर सिंह गुरनाम सिंह प्रगट सिंह मनदीप सिंह नाथवान,प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा सहित कई किसान नेताओं ने शिरकत की।

 श्री भारुखेड़ा ने कहा केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को हल्के में ले रही है जबकि देशभर के विभिन्न कोनों में चला आंदोलन दूरगामी परिणाम देगा । पड़ोसी प्रांत पंजाब में  राष्ट्रीय व स्टेट हाई-वे पर लगे टोल नाकों को मुक्त करने के बाद अब कल से हरियाणा में डबवाली से टोल नाके मुक्त करने की मुहिम आरंभ की जाएगी। 28 अक्टूबर से डबवाली दिल्ली मार्ग पर गांव सावंत खेड़ा के पास बने टोल नाके पर किसान अपना अनिश्चितकालीन धरना आरंभ करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App