लाहुल में लगाए जाएंगे मोबाइल टायलट्स

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग Oct 27th, 2020 12:08 am

अटल टनल के नोर्थ पोर्टल से लेकर उदयपुर तक सैलानियों को मिलेगी सुविधा

केलांग-अटल टनल के बनने के बाद लाहुल में पर्यटकों की बढ़ी चहलकदमी को देखते हुए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने घाटी में मोबाइलटायलट्स बनाने की योजना बनाई है। इस फेहरिस्त में प्रशासन अटल टनल के नोर्थ पोर्टल के समीप जहां जगह का चयन किया है, वहीं सिस्सू लेख के समीप भी मोबाइल टायलट्स को स्थापित करने की योजना बनाई गई है। एसडीएम केलांग राजेश भंडारी का कहना है कि  अटल टनल के बनने के बाद जहां घाटी में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ी है, वहीं घाटी में सुलभ शौचालयों को स्थापति करने को लेकर भी प्रशासन द्वारा नई यौजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि उदयपुर , केलांग, तांदी, सिस्सू व अटल टनल के नोर्थ पोेर्टल के समीप मोबाइल टायलट्स को स्थापित किया जाना है। इसे लेकर प्रशासन ेन जगह का चयन भी कर लिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन्हें जहां स्थापित कर दिया जाएगा, वहीं लाहुल आने वाले लोगों को इनकी सुविधा भी मिलेगी।

यहां बतादें कि अटल टनल के खुलने के बाद जहां लाहुल में सैलानियों की चहल कदमी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ी है, वहीं घाटी पहुंचने वाले लोगों ने प्रशासन से इस संबंध में यह मांग की थी कि टनल के नोर्थ पोर्टल से लेकर लाहुल के  सभी पर्यटक स्थलों पर प्रशासन मोबाइल टायलट्स की व्यवस्था करवाए, ताकि राहगीरों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ऐसे में लाहुल-स्पीति प्रशासन ने लोगों की इस मांग को लेकर जहां घाटी के पर्यटक स्थलों के समीप जगह का चयन किया, वहीं लाहुल की समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों से भी संपर्क साधा। ऐसे में कुछ स्थलों पर जहां स्थापित किए जाने वाले मोबाइल टायलट्स का संचालन इन समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए जाने की बात कही गई है, वहीं कुछ स्थलों पर प्रशासन खुद इनका संचालन करेगा। अटल टनल के बनने के बाद लाहुल घाटी में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन सैंकड़ों लोग रोजाना घाटी में पहुंच रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन ने नए मास्टर प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। बहरहाल लाहुल-स्पीति प्रशासन अब घाटी के पर्यटक स्थलों के समीप मोबाइल टायलट्स की सुविधा पर्यटकों को उपलब्ध करवाने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App