लग में गोशाला राख, लाखों का सामान राख

By: स्टाफ रिपोर्टर- गरली Oct 30th, 2020 12:31 am

आग से चपेट में आया मकान, लकड़ी, दरवाजे, खिड़कियां सब कुछ जला

ब्लॉक खंड परागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लग में बुधवार रात को अचानक साढ़े आठ बजे के करीब भयंकर आग लगने से तिलक राज पुत्र होशियार सिंह की गोशाला जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि साथ लगता सुषमा देवी का मकान भी आग की चपेट में आ गया। हादसे में आग की लपटें रसोई घर तक पहुंच गईं। तिलक राज की पशुशाला में अस्सी गट्ठे पराली, सौ गट्ठा मक्की का टंडा तथा करीब एक लाख की लकड़ी, दरवाजे व खिड़कियों सहित नई पुरानी लकड़ी, टीन के पत्ते तथा स्लेट सहित जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और सूचना मिलने के आधे घंटे के उपरांत फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

सुबह स्थानीय पंचायत प्रधान सीमा ठाकुर, पंचायत सचिव विपिन शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पंचायत प्रधान द्वारा इस बाबत सूचना स्थानीय पटवारी को दी गई तथा नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। स्थानीय निवासी रूप चंद ने बताया कि इस आगजनी में पंचायत द्वारा रखे गए छह बैग सीमेंट भी पूर्णतया जल गए, जबकि सुषमा देवी पत्नी मलकीयत सिंह के रसोईघर में भी काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान सुषमा देवी का गीजर, पंखा, फिल्टर, क्रॉकरी तथा पीवीसी पाइपें जलने का समाचार है। अचानक आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। पंचायत प्रधान सीमा ठाकुर ने बताया कि नुकसान का आकलन संबंधित पटवारी द्वारा किया जाएगा तथा प्रभावित परिवार को माकूल सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App