Electric buses: लाहुल की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग Oct 30th, 2020 12:06 am

एचआरटीसी ने मनाली-केलांग रूट पर किया सफल ट्रायल

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की सड़कों पर अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। गुरुवार को एचआरटीसी के कुल्लू डिपो ने इलेक्ट्रिक बस का मनाली से केलांग रूट पर सफल ट्रायल किया है। एचआरटीसी का कुल्लू डिपो प्रदेश का पहला ऐसा डिपो है, जिसने सबसे पहले प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया था। ऐसे में अटल टनल के बनने के बाद जहां लाहुल-स्पीति के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है, वहीं एचआरटीसी भी अब अटल टनल से होते हुए लाहुल की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की योजना पर काम कर रही है। बता दें कि इससे पहले लाहुल में जहां तीन इलेक्ट्रिक वैन को ही चलाया जाता था, वहीं यह पहला मौका होगा जब लाहुल की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी।

 निगम के अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से जहां किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है, वहीं इन बसों की मेंनटेनेंस चार्ज भी ज्यादा नहीं हैं। कुल मिला कर एचआरटीसी प्रबंधन अब लाहुल के लिए इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ा कर जहां डीजल की गाडि़यों पर होने वाले खर्चे को कम करना चाहता है, वहीं अपनी आमदनी को भी बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। उल्लेखनीय है कि एनजीटी के आदेशों के बाद जहां एचआरटीसी प्रबंधन ने रोहतांग दर्रे के लिए विशेष तौर पर कुछ वर्ष पहले इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा था और इन्हें मनाली से रोहतांग दर्रे के रूट पर विशेष तौर पर चलाया गया था। ऐसे में कुल्लू डिपो के लिए जहां इन बसों का संचालन फायदे का सौदा बन कर सामने आया था, वहीं अब निगम प्रबंधन लाहुल की सड़कों पर भी एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना पर काम कर रहा है। उधर, केलांग डिपो के आरएम मंगलचंद मनेपा का कहना है कि गुरुवार को मनाली-केलांग रूट पर एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल किया गया है, जो पूरी तरह सफल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App