महिलाओं को बांटे चेक-बीज

चड़ी में सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने किया विद्युत उपमंडल भवन का उद्घाटन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शुक्रवार को चड़ी में 36.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित विद्युत उपमंडल चड़ी के भवन का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि चड़ी विद्युत उपमंडल के तहत 24.35 लाख रुपए व्यय करके विद्युत ट्रांसफार्मरों और एचटी व एलटी लाइनों के कार्य किये जा चुके हैं। जबकि विद्युत उपमंडल में 33 लाख रुपए के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि लांझनी और शिवनगर में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 1.5 किलोमीटर लंबी 11 केवी एचटी लाइन डाली गई है। जिस पर पांच लाख रुपए व्यय किए गये हैं। इसके अलावा दो लाख रुपए की लागत से डढंब और राख में डीडीयू स्कीम के अंतर्गत लगभग एक किलोमीटर लंबी एलटी लाइन बिछाई गई है। उन्होंने बताया कि चड़ी में एक लाख 25 हजार रुपए व्यय करके 25 केवी, ट्रांसफार्मर की जगह 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।

इसके अतिरिक्त 1.50 लाख रुपए से लांझनी में 100 केवी, ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बंडी में डीडीयू ग्राम ज्योति योजना में 1.5 लाख रुपए से आधा किलोमीटर लंबी एलटी लाइन तैयार की गई है, जबकि मैटी में चार लाख 70 हजार रुपए से 63 केवी, का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल नंबर दो धर्मशाला के तहत धार में 63 केवी ट्रांसफार्मर तथा एचटी व एलटी लाइन, बोह में 100 केवीए ट्रांसफार्मर तथा भत्तला में एक फेज से थ्री फेज की विद्युत लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा सब-स्टेशन बल्ह को 25 केवी से 63 केवी करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि टैंगल बोर्ड 100 केवी, सब-स्टेशन और एचटी लाइन और 63 केवी व भत्तला का कार्य शीघ्र आरंभ हो जाएगा।  इसके उपरांत उन्होंने सुधेड़ उपरली में सात लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पुलिया का शिलान्यास किया तथा लांझणी में तीन लाख रुपए से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान सामाजिक न्याय मंत्री ने सुधेड़ में इंटरलॉक टाइल के कार्य के लिये दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान सरवीन चौधरी ने चड़ी, सुधेड़ और लांझणी में महिला मंडलों को चेक तथा बीज भी वितरित किए। इस अवसर पर प्रधान चड़ी सरला देवी, प्रधान सुधेड़ सपना देवी, प्रधान लांझनी अंजु देवी, एडवोकेट दीपक अवस्थी, पूर्व चेयरमैन अश्वनी, अमरीश परमार, विद्युत विभाग से बीएल ठाकुर, एक्सईएन विद्युत बोर्ड  पुनीत सोंधी, एसडीओ विद्युत जितेंद्र प्रकाश, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विवेक कालिया, एसडीओ आईपीएच अनीश ठाकुर, एक्सईएन विद्युत धर्मशाला विकास ठाकुर तथा क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे। ।