माहिलपुर कालेज में तीन नए वोकेशनल कोर्स

By: एजेंसियां -  होशियारपुर। Oct 4th, 2020 12:02 am

 सिख विद्यिक कांउसिल के प्रबंधों के अंतर्गत चल रहे श्रीगुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में सेशन 2020-21 से तीन नए वोकेशनल कोर्स  शुरू किए गए हैं। प्रिं. जसपाल सिंह ने बताया कि यह कोर्स  हौर्टिकल्चर, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, बैंकिंग इंश्योरेंस और रिटेलिंग में बीवोक डिगरी के कोर्स हैं। उन्होंने  बताया कि बीवोक कोर्स इन हौर्टिकल्चर बागबानी से संबंधित वोकेशनल डिग्री है, जिसमें दाखिल होकर विद्यार्थी बागबानी और कृषि क्षेत्र में रोजगार की अनेकों संभावनाओं के साथ जुड़ेंगे।

बीवोक कोर्स इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में प्रिंटिंग की दुनिया में रोजगार के अनेकों मौके विद्यार्थियों का करियर रोशन करेंगे। बीवोक कोर्स इन बैंकिंग, इंश्योरेंस और रिटेलिंग में हासिल की डिग्री बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में रोजगार की बड़ी संभावनाओं के लिए सहायक होगी। कालेज में इन कोर्सों के साथ संबंधित विषय की प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों को अपने पेशों के कलाकार बनाया जाएगा।  इस मौके पर काउंसिल के प्रधान सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठा  ने कहा कि खालसा कालेज माहिलपुर  दोआबा का पहला कालेज है, जिसमें छात्रों को काफी संभावनाएं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App