Man ki Baat: मोदी बोले, दिवाली पर सैनिकों-कामगारों के नाम जलाएं एक दीया

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 25th, 2020 1:16 pm

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा है कि वे त्यौहार मनाते समय सीमाओं पर तैनात सैनिकों तथा रोजमर्रा के जीवन में उनकी मदद करने वाले कामगारों को भी अपनी खुशियों में शामिल करें और दिवाली पर एक दीया उनके नाम का भी जलाएं। श्री मोदी ने आज रेडियो पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों से मुखातिब होते हुए कहा कि साथियो, हमें अपने उन जाबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो, इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं। भारत-माता की सेवा और सुरक्षा कर रहें हैं।

हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। हमें घर में एक दीया, भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मैं, अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ हैं, आपके लिए कामना कर रहा है। मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं जिनके बेटे-बेटियां आज सरहद पर हैं।

हर वो व्यक्ति जो देश से जुड़ी किसी-न-किसी जिम्मेदारी की वजह से अपने घर पर नहीं है, अपने परिवार से दूर है – मैं, ह्रदय से उसका आभार प्रकट करता हूं। प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के कारण देश में लागू की गई पूर्णबंदी के समय का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का एक नया रूप देखने को मिला जिस तरह से उन्होंने लोगों की सेवा की और जीवन को चलाने में सहयोग दिया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि त्यौहार मनाते समय हमें इन लोगों को भी याद रखना है और उन्हें अपनी खुशियों में शामिल करना है।

उन्होंने कहा कि साथियों, त्योहारों के इस हर्षोल्लास के बीच में पूर्णबंदी के समय को भी याद करना चाहिए। पूर्णबंदी में हमने, समाज के उन साथियों को और करीब से जाना है, जिनके बिना, हमारा जीवन बहुत ही मुश्किल हो जाता- सफाई कर्मचारी, घर में काम करने वाले भाई-बहन, स्थानीय सब्जी वाले, दूध वाले, सिक्योरिटी गार्ड इन सबका हमारे जीवन में क्या रोल है, हमने अब भली-भांति महसूस किया है।

कठिन समय में, ये आपके साथ थे, हम सबके साथ थे। अब, अपने पर्वों में, अपनी खुशियों में भी, हमें इनको साथ रखना है। मेरा आग्रह है कि, जैसे भी संभव हो, इन्हें अपनी खुशियों में जरुर शामिल करिये। परिवार के सदस्य की तरह करिये, फिर आप देखिये, आपकी खुशियां, कितनी बढ़ जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App