मरियम नवाज के पति को मिली जमानत

By: नई दिल्ली। Oct 20th, 2020 12:02 am

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज के पति कैप्टन सफदर अवान को जमानत मिल गई है. मरियम का आरोप था कि कराची के एक होटल में पुलिस सुबह पहुंची और दरवाजा तोड़कर सफदर को उठाकर ले गई। अपने पति की गिरफ्तारी पर मरियम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा। मरियम ने कहा कि उनके पति कैप्टन सफदर अवान की गिरफ्तारी के लिए सिंध सरकार जिम्मेदार नहीं है, बल्कि इमरान खान पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (विपक्षी दलों के गठबंधन) को तितर बितर करने की कोशिश कर रहे हैं।

मरियम ने इस बात की भी जानकारी शेयर की कि उनके पति को जमानत मिल गई है। असल में, पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने रविवार को कराची के जिन्ना-बाग में अपनी दूसरी बड़ी रैली की। रैली को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने संबोधित किया। वहीं फजलुर रहमान को गठबंधन के पहले चरण के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App