मेगा फेयर में दस हजार को जॉब; मोहाली के डीसी गिरीश दयालन बोले, युवाओं को दी सुविधा

By: एजेंसियां - मोहाली Oct 7th, 2020 12:06 am

जिला मोहाली ने 6वें मेगा जॉब फेयर में अधिकतम नौकरियों की सुविधा प्रदान की है। उपायुक्त गिरीश दयालन ने बताया कि मेले के दौरान वर्चुअल इंटरव्यू  नियोक्ता की साइट पर और जिला ब्यूरो ऑफ एम्प्लॉयमेंट एंड एंटरप्राइजेज (डीबीईई) के परिसर में 10ए800 नौकरियों की सुविधा दी गई है। दयालन ने कहा कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस साल हमारा विशेष ध्यान गरीबों के लिए नौकरियों पर था और हम इन परिवारों से जुड़े युवाओं के लिए 3000 रोजगार देने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि इस सेग्मेंट को कवर करने के लिए जिला के प्रत्येक गांव में दस गरीब परिवारों की पहचान की गई थी और इन परिवारों के युवाओं के कौशल और योग्यता को रोजगार पोर्टल पर अपलोड किया गया था।

सौभाग्य से इन परिवारों के बेरोजगार लड़कों और लड़कियों की एक बड़ी संख्या ने नौकरी हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे, ताकि राज्य सरकार का हर घर में नौकरी का वादा पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल 6000 नौकरियों को प्रदान करने के लक्ष्य पर एसएएस नगर ने 13369 नौकरियों की सुविधा दी थी और इस वर्ष महामारी के कारण 3000 नौकरियों के लक्ष्य पर जिला प्रशासन ने लक्ष्य से तीन गुना अधिक और ऊपर सुविधा प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App