एमजी मोटर और टाटा पॉवर ने नागपुर में लगाया ईवी चार्जिंग स्टेशन

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 30th, 2020 12:05 am

नई दिल्ली — एमजी मोटर इंडिया और टाटा पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नागपुर में पहले सुपरफास्ट चार्जिंग ईवी स्टेशन शुरू किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम को और मजबूत करते हुए यह कदम देशभर में 50 किलोवाट डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टाटा पॉवर के साथ एमजी की हाल की साझेदारी का हिस्सा है। उसने कहा कि यह 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम प्रदान करने की एमजी की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। इस फेसिलिटी पर एमजी जेडएस ईवी को 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एमजी मोटर देश के पांच शहरों- नई दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बंगलूरू और हैदराबाद में अपने डीलरशिप पर 10 सुपरफास्ट 50 किलोवाट चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। टाटा पॉवर ने ईजेड चार्ज ब्रांड के तहत 24 शहरों में 200 से अधिक चार्जिंग सेंटर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App