मिड-डे मील की राशि खाते में ट्रांसफर करें

By: स्टाफ  रिपोर्टर- चुवाड़ी Oct 24th, 2020 12:21 am

बीआरसीसी कार्यालय में शिक्षा खंड चुवाड़ी की बैठक में हुई चर्चा

 चुवाड़ी-बीआरसीसी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को शिक्षा खंड चुवाड़ी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त खंड परियोजना अधिकारी सुनील सिंह ने की। बैठक में चुवाड़ी खंड के वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च पाठशालाओं के प्रभारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में वर्ष 2020-21 में एसएसए और आरएमएसए के तहत उपलब्ध बजट को खर्च करने के लिए जारी गाइडलाइस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा पाठशाला के प्रभारियों को मिड-डे मील की राशि के नकद भुगतान की बजाय बैंक के माध्यम से छात्र के खाते में ट्रांसफर करने को कहा गया है। कैश बुक को भी सही तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में छठी से बारहवीं तक के छात्रों के परीक्षा परिणाम को ही संवाद ऐप में भरने की भी चर्चा की गई।

इसके अलावा अभिभावकों की सहमति से पाठशाला आने वाले छात्रों के लिए सुरक्षित जल तथा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। पाठशाला प्रभारियों ने क्विज प्रतियोगिता में सभी छात्रों को शामिल करने का भरोसा भी दिलाया।  खंड परियोजना अधिकारी सुनील सिंह ने नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को बधाई देने के साथ प्रभारियों का स्वागत कि। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में चुवाड़ी खंड को और आगे ले जाने के लिए सहयोग की उम्मीद भी की। उन्होंने कुछ पाठशाला के प्रभारियों से आग्रह किया कि वे अपने स्थान पर अन्य अध्यापक को न भेजकर यथासंभव स्वयं आने की कोशिश करें। उन्होंने छात्र एनरोलमेंट तथा अध्यापकों की स्थापना का ब्यौरा हर महीने भेजना सुनिश्चित बनाने को कहा। इस मौके पर कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App