शिमला में आज से शुरू होगा मोबाइल टेस्ट वैन सेवा

By: स्टाफ रिपोर्टर-शिमला- Oct 20th, 2020 12:10 am

शिमला-फेस्टिवल सीजन में लोग पानी, दूध, तेल, खोया ओर दूसरे अन्य खाद्य वस्तुओ की गुणवत्ता का ऑन दि स्पॉट पता लगा सकते है। हेराफेरी को रोकने के लिए और हेल्थी सैफ्टी और रेगुलेशन लोगों की जागरूकता के लिए आज से मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन सेवा को शुरू कर रहा है।

शिमला और कांगड़ा में लोगों की सतर्कता के लिए इस वैन सेवा को दिवाली सीजन तक चलाया जाएगा। इसके माध्यम से आम आदमी और दुकानदार खाद्य वस्तुओ की गुणवत्ता का ऑन दि स्पॉट आसानी से पता लगा सकेंगे। आज शिमला के फागू, कुफरी सहित आस पास के क्षेत्रों में यह फूड टेस्टिंग वैन खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को जांचेगी। लोग निःशुल्क इस सेवा का लाभ उठा सकते है। खाद्य वस्तु की गुणवत्ता का पता लगने के बाद अधिकारी तुरंत भर सकेंगे सेंपल इस मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में खाद्य वस्तुओ की गुणवत्ता का पता लगने के बाद खाद्य अधिकारी तुरंत संबंधीत दुकान से संबंधित खाद्य वस्तुओ के सेंपल भर सकते है। यह एक आसान प्रक्रिया होगी। इससे अधिकारियों को सेंपल एकत्रित करने में आसानी होगी। इससे दुकानदारों पर भी पकड़ बनी रहेगी। उनमें इस बात का डर होगा कि खाद्य वस्तुओ के सेंपल की भरने के बाद अब ऑन दि स्पॉट ही उसकी गुणवत्ता का पता चल जाएगा। इसके बाद अधिकारी तुरंत सेंपल भर कर ले जाएंगे ओर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला की सहायक आयक्त फूड सैफ्टी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि फेस्टीवल सीजन को ध्यान में रखते हुए और लोगों की जागरूकता के लिए आज से मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन सेवा को शुरू किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App