नई नियुक्ति: प्रो. नारायण आरजीसीबी के निदेशक

केंद्र ने प्रोफेसर चंद्रभास नारायण को राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र (आरजीसीबी) का निदेशक नियुक्त किया है। नारायण वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू आधुनिक विज्ञान अनुसंधान केंद्र में अनुसंधान एवं विकास विभाग के डीन हैं।

आरजीसीबी आणविक जीवविज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी में देश का प्रमुख अनुसंधान संस्थान है। नारायण प्रोफेसर एम राधाकृष्णा पिल्लै का स्थान लेंगे जो आरजीसीबी के निदेशक पद से गत अगस्त में सेवानिवृत्त हुए थे। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियक्ति समिति की ओर से पांच साल के कार्यकाल के लिए इस नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।