नगर काउंसिल बताए, कहां लगा रहे पैसे, श्रीआनंदपुर साहिब में आप पार्टी को राशि के दुरुपयोग की आंशका

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजीव राणा और जगजीत सिंह जगी ने नगर काउंसिल श्रीआनंदपुर साहिब के काम पर प्रश्न चिह्न लगाया है। उन्होंने कहा कि उनको अंदेशा है कि हाल ही में स्थानीय श्मशानघाट के लिए दस लाख रुपए के काम के पैसों का दुरुपयोग हो सकता है। पत्रकार सम्मेलन दौरान उन्होंने दोष लगाया कि श्मशानघाट के सभी काम मुकम्मल हो चुके हैं, जबकि टेंडर में लिखा गया है कि दस लाख रुपए के साथ श्मशानघाट के रहते काम पूरे किए जाएंगे। पहले नगर काउंसिल की तरफ से और फिर सामाजिक जत्थे बंदियों की तरफ से श्मशानघाट के सभी काम मुकम्मल कर दिए गए हैं।

 इनमें पेवर लगने, शैड डालने, कुर्सियां लगाने, बिजली आदि के सभी काम मुकम्मल हो चुके हैं। नगर काउंसिल की तरफ से यह नहीं बताया जा रहा कि इन पैसों के साथ कौन-कौन से काम होंगे। उन्होंने कहा कि इस बात को यकीनी बनाया जाना चाहिए कि पैसों का दुरुपयोग न हो और पारदर्शी तरीकों के साथ काम हो। इस मौके पर जसपाल पम्मी, अनूप सिंह उपस्थित थे। इन नेताओं की तरफ से एसडीएम कन्नू गर्ग को मांग पत्र भी दिया गया। जब इस बारे में कार्य साधक अफसर विकास उप्पल के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि श्मशानघाट में बाथरूम बनाए जाने हैं, पेवर लगाए जाने हैं, शैड की रिपेयर, पानी का इंतजाम आदि कई काम हैं, जो इन पैसों के साथ होंगे। बाकायदा व्यवस्था है, जिसके साथ काउंसिल की तरफ से सभी काम करवाए जाते हैं। इसमें किसी भी तरह के दुरुपयोग की कोई गुंजाइश नहीं है।