नालागढ़ के पीरस्थान में दि पीर स्टूडियो का शुभारंभ

By: कार्यालय संवाददाता-नालागढ़ Oct 30th, 2020 12:30 am

नालागढ़ के गायक अब अपने घर में ही गाने को रिकार्ड करवा सकेंगे। इसके लिए अब उन्हें दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार को पीरस्थान में दि पीर स्टूडियो का शुभारंभ मशहूर पजाबी गायक फिरोज खान, भूपिंद्र गिल, गुरबक्श शोंकी व जरनैल जैली ने किया। इस दौरान एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने टयून रिकार्ड मयूजिकल कंपनी की विधिवत रूप से शुरुआत की और कलाकारों सहित स्थानीय कलाकार कमल  का नया गाना लव इग्नोर को भी रिलीज किया। समारोह में जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी, पंचायत प्रधान गुरप्रताप सिंह बब्बू, बीडीसी मदन चौधरी, भगवान दास चौधरी, पूर्व प्रधान राम सिंह, हरबंस पटियाल, ट्रक यूनियन के प्रधान विद्यारतन, कोषाध्यक्ष बीर सिंह, कार्यालय सचिव सुरजीत सिंह, संचालक पम्मी डाडी, चन्ना किशनपुरिया, कमल पिं्रस, जस्सी, पुनीत शर्मा, गुरचरण सिंह, रविंद्र, मुकेश सैणी, सुरजन सैणी, राम चोपड़ा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App