नारायणगढ़ में अवैध खनन पर खैर नहीं, एसडीएम वैशाली शर्मा ने अधिकारियों को अवैध खनन पर लगाई फटकार

By: निजी संवाददाता — नारायणगढ़ Oct 29th, 2020 12:07 am

एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए ग्राम पंचायत सदस्यए नंबरदार, चौकीदार समय पर सूचना प्रशासन को उपलब्ध करवायें ताकि अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। एसडीएम अपने कार्यालय में अवैध खनन रोकने को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा.निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि खनन विभागए पुलिस विभाग तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी सप्ताह में कम से कम तीन बार संयुक्त रूप से पैट्रोलिंग करेगें और अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करेगें। उन्होंने कहा कि गांव बोड़ा खेड़ा, जटवाड़ तथा टांगरी नदी क्षेत्र में पंजाब सीमा के पास अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई है। सम्बंधित विभाग के अधिकारी वहां पर विशेष ध्यान दे और पैट्रोलिंग को बढा़ए। इसके अलावा जिन गांवों में अवैध खनन होने की सम्भावना रहती है या शिकायत प्राप्त होती हैए उन गांवों के सरपंचों, ग्राम पंचायत सदस्यों, नम्बरदारों तथा चौकीदारों का सहयोग लिया जाए और उन्हें सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने मोबाईल नंबर उपलब्ध करवायें जिससे कि वे अवैध खनन होने की सूचना उन्हें समय पर दे सकें।

 एसडीएम ने सरपंचों से भी कहा है कि अगर उनके गांव में अवैध खनन की सम्भावना है या अवैध खनन की शिकायत है तो वे इस बारे में खनन विभाग एवं पुलिस को सूचना दें। उन्होने कहा कि खनन एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अवैध खनन को बिल्कुल न होने दें। इसके लिए नियमित रूप से चैंकिग करे और जो कोई भी इस कार्य में सलिंप्त पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जिला खनन अधिकारी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि जटवाड़, बोडा खेडा क्षेत्र में 18 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर जुर्माना किया गया है। बैठक में डीएसपी अनिल कुमार, शहजादपुर थाना प्रबंधक चंद्रभान, पंजोखरा थाना प्रबंधक मोहन लाल तथा खनन निरीक्षक राजकुमार मौजूद रहे। गौरतलब है कि उपायुक्त अम्बाला द्वारा अवैध माइनिंग, ओवर लोड व स्क्त्रीनिंग प्लाटों के निरीक्षण एवं कार्यवाही के लिए एक सब डिवीजन टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है, जिसमें एसडीएम, डीएसपी, जिला खनन अधिकारी व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सहित अन्य संबधिंत विभागों के अधिकारी शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App