बंजार में जनता के हवाले नेचरपार्क

 बंजार-बुधवार को मुख्यालय बंजार में नगर पंचायत बंजार द्वारा निर्मित नेचरपार्क का उद्घाटन विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया यह नेचरपार्क 36 लाख से बना है। इस पार्क में अनेक प्रकार की प्राकृतिक विशेषता  को संजोया गया है व कई प्रकार की कलाकृतियां भी बनाई गई हैं। इसके साथ बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम नगर पंचायत बंजार के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत बंजार के अध्यक्ष कुंजलाल राणा, सचिव प्रभु दयाल शर्मा पार्षद गण तथा सभी विभागाध्यक्ष ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर कुंजलाल राणा ने विधायक को  सीवरेज, पर्किंग तथा अन्य समस्याओं से अवगत करवाया।

उन्होंने पार्क में जिम की व्यवस्था की मांग भी रखी। मुख्यातिथि सुरेंद्र शौरी ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में ही हमने बंजार विधानसभा के लिए अनेक कार्य किए, जो भी यहां पर समस्या है उसका निदान तुरंत किया जाएगा।  इस अवसर पर एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत, नगर पंचायत बंजार के अध्यक्ष कुंज लाल राणा, सचिव प्रभु दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष ज्ञान सागर, पार्षद उर्मिला नेगी, दिल्लू देवी, प्रेमलता सांभर, विवेक शर्मा, लीला रॉयल, अनारकली, कनिष्ठ अभियंता सचिन ठाकुर, बीडीओ बंजार केहर सिंह ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय ठाकुर, बीएमओ आयुर्वेदा पंचायत समिति अध्यक्ष हेतराम ठाकुर, प्रधान संजय ठाकुर, शेर सिंह, श्रवण शर्मा, कुलदीप सोनी एटीकम शर्मा, आशा शर्मा, बीडीसी अनिता नेगी, निहाल ठाकुर, टिक्कम, कार्तीक, बद्रीनाथ, एसएचओ बंजार नरेश शर्मा तथा सभी विभागाध्यक्ष व स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित रहे।