नौणी यूनिवर्सिटी के विपुल शर्मा की एफआरआई देहरादून के लिए सिलेक्शन

By: Oct 17th, 2020 12:05 am

नौणी। डा. यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय के होनहार छात्र विपुल शर्मा ने देश के सबसे ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित वानिकी संस्थान एफआरआई देहरादून के लिए आयोजित की गई अखिल भारतीय परीक्षा पास करके पीएचडी में अपना स्थान पक्का कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले विपुल शर्मा करसोग क्षेत्र के पहले छात्र बने हैं। इससे पहले विपुल शर्मा ने अपनी बीएससी और एमएससी नौणी विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। विपुल शर्मा नौणी विश्वविद्यालय एवं अपने महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।

विपुल शर्मा ने बताया कि उनका चयन अखिल भारतीय परीक्षा द्वारा हुआ है, जिसमें उन्होंने फॉरेस्ट जेनेटिक्स डिपार्टमेंट में अप्लाई किया था। इसमें पूरे भारत के छात्रों ने अप्लाई किया था, परंतु डिपार्टमेंट में केवल दो छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें से विपुल शर्मा भी एक हैं। विपुल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, परिवार जन व मित्रों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App