नयनादेवी में आमदनी घटी

By: निजी संवाददाता-नयनादेवी Oct 29th, 2020 12:21 am

नवरात्र में मंदिर न्यास को पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष कम चढ़ा चढ़ावा

नयनादेवी-शक्तिपीठ नयनादेवी में कोरोना काल में इस बार नवरात्र में मंदिर न्यास को पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग 23 लाख 94 हजार की आमदनी कम हुई। हालांकि नयनादेवी में पिछले वर्ष की बात करें तो मंदिर न्यास को शारदीय नवरात्र में 91 लाख 33 हजार नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए थे जबकि इस वर्ष शारदीय नवरात्र में मंदिर न्यास को 67 लाख 38 हजार 723 रुपए नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है।

नवरात्र में लगभग 23 लाख 94 में हजार रुपए की कमी दर्ज की गई। अगर चांदी के चढ़ावे की बात करें तो पिछले वर्ष लगभग 16 किलो 866 ग्राम  चांदी मंदिर में चढ़ा था, लेकिन इस बार नवरात्र में मात्र नौ किलो 910 ग्राम 200 मिली ग्राम  मंदिर में चढ़ा जिसमें लगभग छह किलो 955 ग्राम 800 िमली ग्राम की कमी दर्ज की गई है सोना पिछले वर्ष  नवरात्र में 240 ग्राम 760 मिलीग्राम चढ़ा था जबकि इस बार 203 ग्राम 940 मिली ग्राम चढ़ा है और सोने के चढ़ावे में 38 ग्राम 220 मिली ग्राम की कमी दर्ज हुई हैं और कोविड-19 के चलते इस बार श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी कमी रही और मंदिर के चढ़ावे में भी काफी कमी देखने को मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App