नीट रिजल्ट में बड़ी गलती

कम स्कोर वाला छात्र एसटी कैटेगरी में बना टॉपर

नीट रिजल्ट में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की एक भयानक गलती सामने आई है। एक छात्र जो कि एनटीए की ओर जारी की गई नीट 2020 मार्कशीट फेल हो गया था, वह जांच करने पर एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर निकला है। पीडि़त छात्र ने जब ओएमआरशीट और आंसर की के आधार पर एनटीए के रिजल्ट (फेल घोषित रिजल्ट) को चुनौती दी तो पता चला कि वह एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला गंगापुर शहर के रहने वाले 17 वर्षीय मृदुल रावत ने के लिए एनटीए की यह गलती किसी भयानक सपने जैसे थी।

16 अक्तूबर को जब एनटीए रिजल्ट जारी किया गया, तब एनटीए ने मृदुल को 720 में 329 अंक ही दिए। जबकि हकीकत में मृदुल को आंसर की के हिसाब से 720 में से 650 अंक मिल रहे थे। मृदुल ने कहा, जैसे ही एनटीए ने अपनी गलती स्वीकार मेरी संशोधित मार्कशीट जारी तो मेरी निराशा खुशियों में बदल गई। मुझे 720 में 650 अंक मिले जो कि नीट 2020 में एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर बना। मृदुल के अनुसार उसकी सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 3577 है।