निरमंड में घर में फटा सिलेंडर पति-पत्नी झुलसे, तीन जख्मी, 15 कमरे पूरी तरह जलकर राख

By: स्टाफ रिपोर्टर — आनी Oct 20th, 2020 12:06 am

आनी उपमंडल के तहत निरमंड खंड के गांव सुनैर में सोमवार को एक तीन मंजिला रिहायशी मकान अचानक घरेलू सिलेंडर फटने से पूरी तरह-नहस हो गया। हादसे में पति-पत्नी झुलस गए हैं, जबकि परिवार के अन्य लोगों को निरमंड खंड के गांव सुनैर निवासी दलीप सिंह के मकान में सोमवार प्रातः अचानक सिलेंडर फटने से आग भड़क गई और 15 कमरों का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस आगजनी में कमलेश कुमारी पत्नी दलीप गांव सुनैर तथा दलीप पुत्र मोती राम गांव सुनैर आगजनी के कारण आग से झुलस गए हैं, जबकि अनिल पुत्र भगवान दास, अनिल शर्मा पुत्र हुक्म राम व राजेश पुत्र दिगंबर को हल्की चोटें लगी हैं। सभी को उपचार के लिए नजदीकी निरमंड सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। इस आगजनी में प्रभावित परिवार का करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार निरमंड ने आगजनी से प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपकी फौर राहत प्रदान की है। इस घटना पर आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने  गहरा दुख प्रकट किया है। आगजनी में प्रभावित परिवार को करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App