नौकरियों के खुले दरवाजे

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग 29 नवंबर से लेगा 38 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं

हिमाचल के बेरोजगारों युवाओं के लिए गुरुवार खुशखबरी लेकर आया। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 38 पोस्ट कोड की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। नौकरी पाने की तैयारी में जुटे युवाओं को इन लिखित परीक्षाओं का लंबे समय से इंतजार था। ये परीक्षाएं 29 नवंबर से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होंगी। सबसे पहले लेबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड 778 की परीक्षा 29 नवंबर को सुबह के सत्र में होगी।

इसके बाद मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन ग्रेड-2, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, सीनियर असिस्टेंट, होटल सुपरिंटेंडेंट, जूनियर ऑफिसर  टीजीटी आर्ट्स आदि पोस्ट कोड की परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षाएं 24 जनवरी तक चलेंगी। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा से 15 दिन पहले आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।