ऊखली पंचायत ने विकास पर खर्चे पांच करोड़, सड़क से जोड़े गांव

By: स्टाफ रिपोर्टर, हमीरपुर Oct 18th, 2020 12:20 am

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्राप्त करने वाली हिमाचल प्रदेश की एकमात्र पंचायत ऊखली (जिला हमीरपुर) ने पांच सालों में विकास की रफ्तार पकड़ रखी है। करीब पांच करोड़ रुपए के विकास कार्य पंचायत क्षेत्र में करवाए गए हैं। मनरेगा के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए के कार्य हुए जबकि अन्य कार्यों पर भी साढ़े तीन करोड़ रुपए व्यय हुए हैं। यही कारण है कि इस पंचायत को विकासात्मक कार्यों के लिए  प्रदेश की सभी पंचायतों में से सर्वश्रेष्ठ आंका गया। पुरस्कार के रूप में पंचायत को दस लाख रुपए की इनामी राशि मिली है। ऊखली पंचायत की जनसंख्या 2612 है, जिनमें पुरूषों की संख्या 1321 जबकि 1291 महिलाएं शामिल हैं। अगर बात पंचायत के वार्डों की करें तो इसके सात वार्डों में 679 परिवार जीवन बसर कर रहे हैं। लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है तथा अधिकतर मनरेगा कार्यों से अपनी अजीविका कमा रहे हैं।  बात सुविधाओं की करें तो पंचायत में तीन प्राथमिक पाठशालाएं, दो माध्यमिक विद्यालय, एक बैंक, एक पेयजल योजना संचालित है। इसके साथ ही गांव व बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। गलियों व सार्वजनिक स्थलों में रोशन के प्रबंधन के लिए पंचायत के अधिकार क्षेत्र में 300 सौर ऊर्जा लाइटें लगाई गई हैं।  पंचायत की बागडोर वर्तमान समय में प्रधान सुशील ठाकुर ने संभाल रखी है। इनके नेतृत्व में ही पंचायत को विकास कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है।

पंचायत के लोगों से जब दिव्य हिमाचल के संवाददाता सुरेंद्र ठाकुर ने बात की तो कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया लोगों ने दी…..

सड़कें-रास्ते और गलियां साफ

गौटा गांव के दौलत राम का कहना है कि पंचायत ने स्वच्छता पर अधिक फोक्स किया है। इसी का नतीजा है कि सड़कों सहित रास्ते व गलियां स्वच्छ हैं। सार्वजनिक स्थलों पर भी साइन बोर्ड लगाकर गंदगी डालने वालों को एक हजार रुपए का प्रावधान रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App