पीएसीएल में महाघोटाले की बू, भाजपा ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई

By: निजी संवाददाता — नंगल Oct 25th, 2020 12:05 am

पीएसीएल के निजीकर्ण प्रकिया में सभी नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए जिला भाजपा ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। मेन मार्केट में जिला भाजपा के अध्यक्ष जतिंद्र सिंह अठवाल के नेतृत्व में भाजपा के नंगल मंडल द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें नंगल मंडल भाजपा के अध्यक्ष राजेश चौधरी के अलावा अन्य पद्दाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते जिला भाजपा अध्यक्ष जतिंद्र सिंह अठवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने चहेतों को लाभ पंहुचाने के उदेश्य से पीएसीएल को औने पौने दाम में बेच दिया।

उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार अगर किसी एक  ने उक्त इकाई को खरीदने के लिए टेंडर भरा होता तो उसे रद्द कर फिर से टेंडर लगाना होता है, लेकिन उक्त इकाई के मामले में ऐसा नही हुआ और एक ही खरीददार था और उसी को पूरे शेयर बेच दिए।उन्होने कहा कि पंजाब सरकार ने कुछ समय पहले ही तो उक्त इकाई को नया रूप देने के लिए 150 करोड़ रूपए खर्च किए थे और 102 करोड़ रूपए का बिजली बिल भी माफ किया था, लेकिन पंजाब सरकार ने इतना कुछ करने के बावजूइ इकाई में अपने हिसे के शेयर 41  करोड़  में बेच दिए।उन्होने कहा कि यह घोटाला नहीं महा घोटाला है, जिसका दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए सीबीआई जांच करवाना बहुत जरूरी है और इस मामले को लेकर आने वाले सप्ताह में केंद्रीय उद्योग मंत्री से मिलने जा रहे है यहा पूरे खुलासे किए जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि आप ने पहले पीएसीएल के निजी कर्ण का मुद्दा क्यों नही उठाया तो उन्होने कहा कि हमने यह मुद्दा पहले भी उठाया था लेकिन पंजाब में कांग्रेस की सरकार होने के कारण उनकी सुनवाई नही हुई लेकिन अब मामला केंद्र के पाले में है इस लिए इकाई के बेचे गए शेयर सेबी में रजिस्टेड नही होने देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App