पढ़ाई के लिए हो जाएं गंभीर

By: -राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा Oct 15th, 2020 12:06 am

वैश्विक महामारी के कारण देश के सभी शिक्षा संस्थान लगभग सात महीनों से बंद हैं। हालांकि लगभग स्कूलों ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावित होने से बचाने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का इंतजाम किया है, लेकिन हमारे देश में सभी विद्यार्थी इस व्यवस्था का उचित लाभ ले रहे होंगे, यह भी शायद मुमकिन नहीं है क्योंकि गरीबी, मोबाइल नेटवर्क और अन्य कुछ समस्याएं इस व्यवस्था के लिए बाधा हैं।

अब देश धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है। शिक्षा संस्थानों को खोलने के लिए भी हरी झंडी सरकारों और प्रशासन ने दे दी है। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कोरोना के प्रति सचेत रहना होगा। अगर बोर्ड की परीक्षाओं को मार्च-2021 में करवाने का प्रावधान किया जाता है तो विद्यार्थियों को अभी से पढ़ाई के प्रति गंभीर हो जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App