पांच लाख की एफडी बेटियों के नाम

By: स्टाफ  रिपोर्टर-चुवाड़ी Oct 1st, 2020 12:22 am

चुवाड़ी में बेटी है अनमोल अभियान के तहत सजा कार्यक्रम,60 बेबी किट भी बांटी

उपमंडल मुख्यालय समीति हाल चुवाड़ी में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पोषण माह अभियान के तहत बुधवार को अभियान के अंतिम दिवस को धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्यातिथि भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने शिरकत की। बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि जरयाल को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। विधायक जरयाल द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत  60 बेबी किट और बेटी है अनमोल योजना के तहत 43 लाभार्थियों को पांच लाख की एफडी बांटी।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व गांव की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक जरयाल ने अंतरजातीय विवाह योजना के तहत पांच परिवारों को ग्यारह लाख रुपए की धनराशि बांटने के साथ ही दो परिवारों को गृह निर्माण हेतु दो लाख साठ हजार की धनराशि वितरित की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाकर लाए हुए विभिन्न व्यंजनों में चरोलिया, कद्दू का हलवा, घीया की बर्फी ,खमीरी रोटी, अंकुरित दाल, चार्ट, व दही भल्ले सहित भटियात की धाम की जमकर प्रशंसा की। विधायक ने कहा कि  फास्ट फूड के स्थान पर घर पर बने स्वास्थ्यवर्धक भोजन का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम भटियात बच्चन सिंह खंड विकास अधिकारी डाक्टर बशीर खान, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेना कुमारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App