पंचकूला में जिस्मफरोशी; आठ लोग मौके से काबू, चार विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

By: निजी संवाददाता — पंचकूला Oct 28th, 2020 12:07 am

पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधों ंकी रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए, निर्देशो के तहत कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त पचंकूला राजकुमार व निरीक्षक अमन कुमार क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 पंचकूला व उसकी टीम ने पंचकूला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार के अनैतिक धंधे का फर्दाफाश किया।

अनैतिक धंधे से आठ आरोपियों को मौके से काबू किया गया। धंधे मे शामिल चार विदेशी लडकियां शामिल हैं जो कि एक महिला वीजा की अवधी एक्सपायर होने के बाद भी तथा अन्य बिना वीजा व परमिट के अवैध रुप से भारत में रहकर इस अनैतिक जिस्मफरोशी के धंधे में सलिप्त हो रही थी। इनमें तीन महिलाएं उज्बैकिस्तान से तथा एक ट्रकी की वासी है।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों कि पहचान आदित्य गोयल उर्फ सन्नी पुत्र स्व. संतोष गोयल वासी गांव मडिया शिव नारायण जिला इटावा यूपी हाल वासी मकान सिगमा सिटी जीरकपुर पंजाब, मनमोहन सिंह उर्फ राजू पुत्र अमरजीत सिह वासी गांव गणौली  डाकखाना गणौली थाना गणौली जिला रुपनगर पंजाब हाल वासी सैक्टर 12 पंचकुला, शेखर कुमार पुत्र बिदेश्वरी प्रसाद सिंह वासी गांव तारडी  जिला बांका बिहार हाल  वासी कोठी  सैक्टर 12 पंचकूला व  गणेश कुमार पुत्र  कैलाश महथा वासी ग्राम सिंघरियाही, पंचायत पिपराही, मधुबनी बिहार हाल वासी सैक्टर 12 पंचकूला तथा चार विदेशी लड़कियां गिरफ्तार किया, जिनकी उर्म 20 साल से 40 साल बीच में हैं खास द्वारा सुचना दी गई कि अशोक चौहान व आदित्य गोयल उर्फ  सन्नी, देशध्विदेश से लड़कियां लाकर उन लड़कियों से वैश्यवृति का धंधा सैक्टर 12 कोठी नण् 304 पचंकूला मे करवाते है जो अन्तराष्ट्रीय वैश्यवृति का धंधा बड़े जोरो से चल रहा है  तथा देशी-विदेशी लड़कियों को ग्राहकों से सम्पर्क करके उनकी डिमांड पर अपने ड्राईवर मनमोहन सिंह उर्फ  राजू पंजाब से इधर-उधर होटलों वा अन्य जगहों पर सप्लाई भी करवाते है तथा देशी-विदेशी लड़कियों से वैश्यवृति का काम करवाते है इस काम के लिये इन्होने अन्य लडके भी रखे हुए है, जिस  पर सूचना प्राप्त पर सहायक आयुक्त पुलिस पंचकूला राजकुमार हपुसे  के द्वारा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भापुसे से अनुमति प्राप्त करके रेडिंग पार्टीयो का गठन किया व नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाते हुए उक्त स्थान पर रेड की गई । थाना सैक्ट रपांच पचंकूला में  जुर्म धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार अधिनियम एक्ट 1956-धारा 370,420, 465, 468, 471, 120, 34 भादस व धारा 14  विदेशियों अधिनियम एक्ट 1946 के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

जो इस अंतरराष्ट्रीय अनैतिक व्यापार के बारे में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला के माध्यम से सम्बनिधत देशो के दुतावासो को सूचना भेजी गई है तथा दौराने अनुसधांन पासपोर्ट एक्ट व रजिस्ट्रेशन आफ फोरनर एक्ट की भी अनियमताए पाई गई तो उसके अनुसार भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और यदि इनसें किसी अन्य स्थानो पर चल रहे अनैतिक व्यापार बारे पता चला तो ऐसे अपराधियो के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App