पास को लेकर पंगा, सोलन में पंजाब रोडवेज के ड्राइवर से भिड़े कार सवार, मामूली चोटें आई

कंडाघाट – पटियाला से शिमला आ रही पंजाब रोडवेज की बस कंडक्टर और कार चालक के बीच पास देने को लेकर हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक के पास न देने पर कार में सवार लोगो ने परिचालक के साथ हाथापाई की। इस दौरान बस ड्राइवर के वर्दी के बटन भी टूट गए और बाजू में भी मामूली चोटें आई है।
चालक बस लेकर कंडाघाट बस स्टैंड पहुंचा और वहां पर पुलिस कर्मचारियों को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने कार सवारों को पकडऩे के लिए बस स्टैंड पर नाका लगा दिया। बस चालक ने पुलिस को बताया कि कार में सवार लोगों ने अपनी गाड़ी कुछ किलोमीटर पीछे खड़ी की है।
इसके बाद कंडाघाट पुलिस ने किसान भवन के पास पार्क गाड़ी पकड़ ली और उसे सहायता कक्ष ले आई। कंडाघाट पुलिस ने छानबीन में पाया कि घटना सोलन क्षेत्र में हुई हैं जिसके बाद सोलन पुलिस को वारदात की सूचना दी। सोलन पुलिस जांच में जुट गई है।