पोती के बर्थ-डे पर रोपे 11 औषधीय पौधे

By: स्टाफ रिपोर्टर- गरली Oct 31st, 2020 12:29 am

नाग मंदिर के प्रबंधक कुलदीप सिंह गुलेरिया ने पीएम रिलीफ फंड में भेजे 21 हजार रुपए

कोरोना महामारी के इस संकटकाल में जहां कई दानवीर व सामाजिक संगठन जरूरतमंद लोगों को सहायता के लिए रेडक्रॉस सोसायटी व मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना आर्थिक अंशदान गरीब परिवारों के नाम पर दान कर रहे तो वहीं इस विकट परिस्थिति में समाज व देश के प्रति अपने कर्त्तव्य को निभाने में नन्हे बच्चे भी पीछे नहीं। वहीं, इसी कड़ी में गांव करियाड़ा के स्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्तिपीठ नाग मंदिर के प्रबंधक कुलदीप सिह गुलेरिया व उनके परिवार ने शुक्रवार को ‘एक बूटा बेटी के नाम’ के तहत एक कार्यक्रम आयोजित कर यादगार ढंग से मनाया गया।

इस दौरान कुलदीप सिंह गुलेरिया ने अपनी दो वर्षीय पोती अमायरा गुलेरिया के बर्थ डे पर जरूरतमंदों की सेवा के लिए 21 हजार रुपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम दान भेजकर  परोपकार की एक नई मिसाल कायम की है, तो वहीं 11 औषधिए पौधे रोपकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कुलदीप सिह गुलेरिया द्वारा क्षेत्र भर के लोगों के लिए कांगड़ी धाम का भी शानदार आयोजन किया गया ।  कुलदीप सिह गुलेरिया ने बताया घर मे बेटिया होना परिवार के लिए बडे़ गर्व की बात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App