पुनर्वास कालोनीवासियों को मिले मालिकाना हक, कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर जड़ा वादाखिलाफी का आरोप

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Oct 22nd, 2020 12:05 am

मौली जागरां में चंडीगढ़ कांग्रेस कालोनी सेल की ओर से आयोजित जनसभा में अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े-बड़े वादे करके सत्ता प्राप्त तो कर ली, लेकिन वादे पूरे नही किए धरातल पर जीरो रहे। कालोनी निवासी बार इस मांग को उठाते रहे हैं, लेकिन बीजेपी सत्ता पर काबिज होकर भूल गई इस बात का जनता में भारी आक्रोश है। पूछने पर बीजेपी नेता लारे लगाने व मुहं छिपाते घूम रहे हैं। कांग्रेस मालिकाना हक मुद्दे पर कालोनीवासियों के साथ डट कर खड़ी है आगे छाबड़ा ने कहा कि कोरोना काल मे ंलोगों के रोजगार छीन गए हैं वेंडर्स पर दोहरी मार पड़ी है रेहड़ी-फड़ी, वेंडर्सद्ध वालों का काम धंधा चौपट हो चुका है।

कांग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी द्वारा लाया स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट से जहां वेंडर्स को काम करने की गारंटी के साथ प्रशासन व नगर निगम के चालान व समान उठाने से निजात के साथ पुलिस के डंडे से मुक्ति का कानून था, लेकिन बीजेपी ने उल्टा रेहड़ी-फड़ी वालो से भारी फीस व वर्षों से वे जहां काम करते थे वहीं बिठाने की बजाय दूर व अलग सेक्टरों में बिठा कर उनका निवाला छीनने का काम किया है। एक तरफ  कोरोना संकट दूसरी ओर  कांग्रेस यह मांग करती है कि वेंडर्स की फीस माफ  की जाए व उन्हें वहीं पुराने एरिया में कहीं विस्थापित किया जाये  तांकि गरीब वहां कमा सके व दो वक्त खाना खा सके। कॉलोनी सेल के चेयरमैन मुकेश राय ने कहा कि जनसभा में बीजेपी के झूठ व जनविरोधी फैसलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई व तीन गुना पानी के दाम बढ़ाने पर कोरोणा काल में ये जले पर नमक छिड़कने के बराबर है। महिला कांग्रेस अध्य्क्ष दीपा दुबे भाजपा के  नेता कोरोना काल की आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे है लगातार टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं जनता में भारी आक्रोश है आने वाले नगर निगम चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने को तैयार बैठी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App